HEADLINES


More

आपके पास अभी भी हैं 2000 के नोट तो आपके लिए जरूरी खबर है

Posted by : pramod goyal on : Monday 4 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली:  : आपके पास अभी भी हैं 2000 के नोट तो आपके लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि जब से 2000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर किया गया है तब से लेकर अबतक कितने मूल्य के नोट रिकवर हो पाए हैं. इसके साथ ही अब भी कितने नोट आम लोगों के पास जमा हैं. आरबीआई ने  कि 2,000 रुपये (RS 2000 Currency Note) मूल्य के लगभग 97.62 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं और अब सिर्फ 8,470 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास मौजूद हैं.

बता दें कि आरबीआई ने 19 मई, 2023 को दो रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोटों को चलन से हटाने (Rs 2,000 Notes Withdrawn) की घोषणा की थी. उसके बाद इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या दूसरे मूल्य के नोटों से बदलने आरबीआई 


ने एक बयान में कहा, “19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 2,000 रुपये मूल्य के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में मौजूद थे. इस मूल्य वर्ग के चलन में मौजूद नोटों का मूल्य 29 फरवरी, 2024 को कारोबार समाप्ति पर घटकर 8,470 करोड़ रुपये रह गया है.“ इस तरह 2,000 रुपये (2000 Bank Note) मूल्य वर्ग के चलन में मौजूद कुल 97.62 प्रतिशत नोट वापस आ चुके हैं. इसके साथ ही आरबीआई ने साफ किया कि 2 हजार रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे यानी ये लीगल टेंडर रहेंगे.आरबीआई ने देश भर के अपने 19 कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट को जमा या बदलने की सुविधा जारी रखी है. इसके अलावा लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के जरिये 2,000 के इन नोटों (Rs 2000 Notes Deposit) को भेज सकते हैं. आरबीआई ने पहले कहा था कि लोग और संस्थाएं 30 सितंबर, 2023 तक इन नोट को बैंकों में जाकर बदल या जमा (2000 Rupee Note Exchange and Deposit) कर सकती हैं. बाद में समय सीमा सात अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. 

हालांकि आठ अक्टूबर, 2023 से लोगों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में राशि जमा करने का विकल्प दिया गया है. यह सुविधा आरबीआई के अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम कार्यालयों में है.


No comments :

Leave a Reply