यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण हरियाणा के दिल्ली सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर सील कर दिए हैं। अब इनसे भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। छोटे वाहनों का प्रवेश जारी रहेगा। सरकार के इस फैसले से हरियाणा की तरफ से जाने वाली सप्लाई में परेशानी आएगी।
हरियाणा में यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज में जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। हरियाणा सिंचाई विभाग के अधिकारी आरएस मित्तल ने बताया कि कल पानी का स्तर नीचे जाना शुरू हो गया था लेकिन रात से यह फिर से बढ़ना शुरू हो गया। जिसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि अभी पानी का स्तर और नीचे जाएगा। वहीं, नदियों में जलस्तर बढ़ने से हरियाणा के कई जिलों के गांवों में पानी भर गया। जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। हथिनी कुंड बैराज में बढ़ते पानी को लेकर एक बार फिर हरियाणा और दिल्ली के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।
No comments :