HEADLINES


More

हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरकरार रहेगी सख्‍ती - अनिल विज

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 14 April 2021 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज फिर स्पष्ट कहा कि वे किसी भी तरह से लॉकडाउन


लगाने के हक में नहीं हैं. वे चाहते है कि ज़िंदगी चलती भी रहे और ज़िंदगी बची भी रहे. इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दे दिए है कि कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू करें. इसके अलावा विज ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन हैं.


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नही हैं. हमने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, बेड, दवाइयों और स्टाफ की उचित व्यवस्था बारे अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे. एपिडेमिक टेस्ट के तहत कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पतालों को प्रशासन एक्वायर को कह दिया गया है. वहीं अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन का आदेश दे दिया है.

No comments :

Leave a Reply