HEADLINES


More

अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 9 June 2020 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर सभी अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में बेड की संख्या व अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाए। सभी जगहों पर ये सुविधाएं अच्छी प्रकार से क्रियान्वित होनी चाहिए।
उपायुक्त ने सोमवार को जिला संकट समन्वय समिति

की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड-19 के लिए जारी तैयारियों व प्रबंधों की पूरी सूची प्राॅपर तैयार हो तथा इसे डैश बोर्ड पर फ्लैस किया जाए। इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर पांच प्रकार की कमेटियां बनाकर उन्हें एरिया अलाॅट किया गया है। अब इंसीटेंड कमांडर अपने एरिया में प्रत्येक 4-5 वार्ड में एक आइसोलेशन वार्ड जरूर विकसित कर लें तथा उसमें सभी जरूरी सुविधाएं भी जरूर होनी चाहिएंताकि उस एरिया के पाॅजीटिव मरीजों को उसमें शिफ्ट किया जा सकें। जिला में आॅक्सीजन वाले बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कलस्टर स्तर पर भी हरसंभव संसाधन तैयार किए जाएं तथा ग्रामीण एरिया में आइसोलेशन सेंटर तैयार किए जाएंताकि जरूरत पड़ने पर उनमें मरीजों को रखना संभव हो सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एंबुलेंस के लिए एरिया चिन्हित कर दें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग मरीज के प्रथम व द्वितीय संपर्क वाले लोगों की पहचान करवाने में मदद करें तथा कंटेनमेंट जोन में सभी एसओपी को लागू करवाना सुनिश्चित करें। इस अवस पर एडीसी आरके सिंहएसडीएम अमित कुमारत्रिलोकचंदपंकज सेतियासीटीएम बलिनासिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमारउप सिविल सर्जन डा.रामभगतडा. रमेशडा. गीता पालियाजिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर व जिला राजस्व अधिकारी सतीश कुमार भी उपस्थित थे।

No comments :

Leave a Reply