HEADLINES


More

फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करने पर प्रदेश के 809 स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों के मालिकों को नोटिस

Posted by : pramod goyal on : Thursday 4 July 2019 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
चंडीगढ़।
हरियाणा में फायर सेफ्टी नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है। दमकल विभाग ने एक महीने के दौरान प्रदेश के 4551 स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, होटल, कोचिंग सेंटर, सिनेमा घर व हॉस्टल के अलावा मल्टी स्टोरी भवनों का सर्वे किया है। इनमें से अब तक 809 भवनों में बड़ी खामियां मिली हैं। इनमें कई ने अग्निशमन यंत्र रिफिल नहीं कराए थे, जबकि नई पर्ची लगा दी गई थी।
बहरहाल विभाग द्वारा 257 कोचिंग सेंटरों, 187 स्कूल मालिकों सहित सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि जवाब नहीं मिलता तो विभाग की ओर से दोबारा नोटिस दिए जाएंगे। इसके बाद बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में यह सर्वे चल रहा है और नोटिसों का आंकड़ा डेढ़ हजार से भी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। पांच जुलाई तक यह सर्वे प्रदेशभर में होना है। काबिलेगौर है कि बीते दिनों गुजरात के एक कोचिंग सेंटर में आगजनी की घटना ने कई जिंदगी लील ली थी।

No comments :

Leave a Reply