HEADLINES


More

वर्षों से तबेला बने धौज के सरकारी स्कूल में फिर पढ़ने लगे बच्चे

Posted by : pramod goyal on : Monday 17 December 2018 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली: सरकार हो या कई विभाग के अधिकारी आजकल बिना आवाज उठाये न सरकार कोई काम करती है न अधिकारी नींद से जागते हैं। दो हफ्ते पहले शहर के जाने माने वकील एल एन पाराशर ने धौज के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया था जहां स्कूल में
तबेला बना हुआ था। पाराशर ने मौके पर दो बार जायजा लिया और हरियाणा के शिक्षा मंत्री सहित फरीदाबाद के शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर बड़ा सवाल उठाया और उन्होंने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त और शिक्षा अधिकारियों को लापरवाह बताते हुए उन्हें सस्पेंड करने की मांग भी की। इसके बाद हरियाणा में हड़कंप मच गया और फटाफट स्कूल से तबेला गायब हो गया। सोमवार सुबह पराशर फिर धौज पहुंचे जहां उस जगह मासूम बच्चे पढ़ रहे थे जहाँ दो हफ्ते पहले गाय भैंस बंधी रहती थीं। पाराशर ने मीडिया का आभार जताया और कहा कि मीडिया ने मेरी आवाज को दूर तक पहुँचाया जिस कारण ये बड़ा चमत्कार हुआ है और दो हफ्ते में सरकारी स्कूल फिर स्कूल बन गया है जो कई वर्षों तक तबेला बना दिया गया था।

No comments :

Leave a Reply