HEADLINES


More

एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी ना तो कोई मशीन आई और ना ही कोई तोड़फोड़ हुई

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 12 December 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़  में अवैध निर्माण रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सबसे बड़ी बात तो यह कि प्रशासन बहाना बना कर बड़ी-बड़ी अवैध रूप से बन रही मार्किटों के तोड़फोड़ की कार्रवाई को भी रोक देता है  जिसका उदाहरण उस वक़्त देखा गया जब बल्लभगढ़ की बहुमंजिला गोकुलधाम सोसायटी को तोड़ने के लिए नगर निगम का दस्ता गया लेकिन  वहां देखने को मिला की
तोड़फोड़ की कार्रवाई नाम मात्र के लिए कर वापस बैरंग लौट लिया। उस समय अधिकारियों ने कहा कि उसके लिए बड़ी मशीनें मंगाई जाएंगी, तब तोड़फोड़ की जाएगी  लेकिन एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी ना तो कोई मशीन आई है और ना ही कोई तोड़फोड़ हुई है। 
 इमारत में मजदूर काम करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है शहर में चारों तरफ अवैध निर्माण जोरों पर है जिससे सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है जबकि इमारत में काम चालू है उस समय अधिकारियों ने बड़ा अटपटा जवाब मीडिया को दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि इसके लिए मशीनें ढूंढी जा रही हैं फरीदाबाद नगर निगम सेे दबंग अधिकारी  के ट्रांसफर हो जाने के बाद अधिकारी बेखौफ बिल्डरों  से मिलकर चांदी कूटने में लगे हैं यही कारण है कि शहर में लगातार बड़ी-बड़ी बहुमंजिला इमारतों का काम जारी है नगर निगम को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

No comments :

Leave a Reply