HEADLINES


More

मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों बारे उपायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 15 November 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,15 नवंबर। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में बल्लभगढ़ में राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन की तैयारियों बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का का आयोजन किया गया। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिस विभाग को जो जिम्मेवारी मिले, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने बताया कि आगामी 19 नवम्बर को बल्लभगढ में राजा नाहर सिंह मैट्रो स्टेशन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी रिमोट कंट्रोल के माध्यम से करेंगे।उन्होंने बताया कि बल्लभगढ में मैट्रो के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तथा मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी  होंगे।  उन्होंने बताया कि राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन बल्लभगढ़ से मैट्रो ट्रेन की विधिवत रूप से शुरूआत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट कंट्रोल के माध्यम से ही करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिस विभाग को जो जिम्मेवारी मिले, उसे निश्चित समयावधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में मंच संचालन, माइक व्यवस्था, एलइडी लगाने, स्टेज बनाने, मुख्य अतिथि तथा अतिथि गणों के बैठने की व्यवस्था, प्रेस गैलरी, वीआईपी लोगों के बैठने के लिए स्थल तथा आमजन के बैठने की व्यवस्था और वहां पर पेयजल के प्रबंधन सहित एक- एक करके हर पहलू पर विचार-विमर्श करके विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जुम्मेवारिया दी गई। उद्घाटन समारोह की व्यवस्था के लिए एसडीएम बल्लभगढ़ राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।अन्य प्रबन्धन के लिए हुडा के कार्यकारी अधिकारी अमरदीप जैन तथा एसडीएम बड़खल अजय चौपड़ा को भी नियुक्त किया गया। 

No comments :

Leave a Reply