HEADLINES


More

छात्र चुनावों की सफलता पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

Posted by : pramod goyal on : Thursday 18 October 2018 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 18 अक्तूबर - जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा को विद्यार्थियों की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए 22 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद राज्य के सभी महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने पर बधाई दी है।
प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि छात्र चुनाव विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ संरचित साझेदारी में विश्वविद्यालय की प्रगति व अकादमिक विकास का अवसर प्रदान करते है। यह विद्यार्थियों को परस्पर विचारों को लेकर चर्चा, बहस व संवाद का अव
सर प्रदान करते है, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है।
छात्र चुनाव के दौरान शांति व व्यवस्था बनाये रखने के लिए कुलपति ने फरीदाबाद जिला तथा पुलिस प्रशासन का भी आभार जताया है। उन्होंने विश्वविद्यालय में पहली बार हुए चुनाव में डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय तथा उनकी टीम को स्वतंत्र, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव करवाने पर बधाई दी है तथा चुनाव में कार्यरत रहे सभी संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की है। 

No comments :

Leave a Reply