HEADLINES


More

iPhone का ये मॉडल, मिल रही है बंपर छूट

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 5 August 2017 0 comments
pramod goyal
Saved under : ,
//# Adsense Code Here #//
Apple iPhone SE ग्राहकों के लिए कंपनी की भारत में सबसे कीफायती स्मार्टफोन में से एक है. अब इसके 32GB मॉडल को पेटीएम ऑनलाइन रिटेल स्टोर से 22,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही इसके खरीदने पर Paytm 3000 रुपये कैशबैक भी दे रहा है यानी इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 19,000 रुपये है.
iPhone SE आमतौर पर पेटीएम मॉल में 27,200 रुपये की कीमत में उपलब्ध रहता है, लेकिन अब कंपनी इस पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट का ऑफर दे रही है. साथ ही 3000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है. इसे ग्राहक 'PhoneSE' का इस्तेमाल कर उपलब्ध करा सकते हैं. ध्यान रहे कि प्रोमो कोड और कैशबैक ऑफर उपलब्ध कराने के बाद ग्राहकों को कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं मिलेगा.
याद के तौर पर बता दें  iPhone SE  (640x1136 पिक्सल) वाले 4-इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें और इसमें ऐपल का A9 SoC दिया गया है. इसके रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Paytm Mall में इस हैंडसेट पर 9,000 रुपये तक का बायबैक गारंटी भी दिया जा रहा है.

No comments :

Leave a Reply