HEADLINES


More

भूजल का दोहन व रहे अवैध निर्माण को लेकर उपायुक्त के कड़े आदेश

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 5 August 2017 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
जिले में गैर कानूनी रुप से भूजल का दोहन व किसी भी रुप में हो रहे अवैध निर्माण पर पूर्णतय अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपयुक्त समीरपाल सिरो ने अपने सभागार कक्ष में  संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक ली। जिसमें नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरेशी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, संपदा अधिकारी महावीर प्रसाद, नगराधीश मंजीत मान, उपमंडल अधिकारी (ना) बडख़ल रीगन कुमार , संयुक्त आयुक्त नगर निगम बल्लभगढ़ अमरदीप जैन सहित संबंधित विभागों व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी विशेष तौर पर उपस्थित थे । उपायुक्त ने उपरोक्त विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 7 अगस्त सोमवार से जिले में पांच विशेष टीमों का गठन किया जाएगा । जिसमें तीन टीमें जोन वाइज दो टीमें रिजर्व हेतु बनाई जाएगी 3 टीमों में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम की अध्यक्षता में संयुक्त आयुक्त नगर निगम उप पुलिस आयुक्त सहित प्रदूषण व बिजली विभाग के अधिकारियों को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है , जबकि अन्य दो टीमें हुडा विभाग तथा कंट्री टाउन प्लानिग  के अधिकारियों की अगुवाई में अन्य विभागों के साथ मिलकर बनाई जाएगी ,जो इस बारे हर सप्ताह अपने समीक्षात्मक रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगी । उन्होंने कहा कि गैर कानूनी रुप से भूजल का दोहन वअवैध रूप से किसी भी प्रकार के निर्माण पर प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख बनाया है और भविष्य में इस प्रकार की किसी भी प्रकार की गतिविधियों में सलिप्त पाए जाने वाले व्यक्ति के दोषी पाए जाने पर उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ संबंधित कानून की धाराओं के अंतर्गत सख्त प्रशासनिक व कानूनी  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने अधिकारियों  को यह भी आदेश दिए की भूजल दोहन व अवैध निर्माण पर जिले में पूर्णता पाबंधी लगाए जाने के प्रदेश सरकार के आदेशों की से योजनाब्द्ध रूप से कार्य योजना बनाकर अनुपालना की जाए। इस बारे किसी भी समस्या से निपटने के लिए सम्बंदित विभाग आपसी तालमेल के साथ योजना को अंतिम रुप दें ताकि जिले को उपरोक्त विषय से होने वाले बुरे प्रभाव से मुक्त किया जा सके।  बैठक में नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल तथा  पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी ने भी अपने से संबंधित अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उपायुक्त को आश्वस्त किया कि उपरोक्त विषय पर पूर्ण सख्ती व गंभीरता से बनाई कार्य योजना को अमल में लाया जाने में कोई कसर नहीं रहने दी जाएगी।   

No comments :

Leave a Reply