//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
थाना पल्ला में धीरज वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 19 अगस्त को उसका ऑटो उसके घर के सामने से किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया था जिस संबंध में थाना पल्ला में चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रांइम ब्रांच बार्डर की टीम ने अरुण(19) वासी सरपंच कालोनी गांव तिलपत को ऑटो सहित बाईपास रोड सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पुछताछ में बताया की वह नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति के लिए उसने यह ऑटो चुराया था।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments :