HEADLINES


More

भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जल आपूर्ति होगी प्रभावित: निगमायुक्त जितेंद्र दहिया

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 13 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 13 जुलाई। जिला में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के बीच निगमायुक्त जितेंद्र दहिया ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ आज वीरवार को यमुना नदी के साथ लगते हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा पाया कि यमुना नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण आस-पास के क्षेत्रों में पानी भरने की वजह से रेनीवेल लाइन नंबर 4,5,6,7 और 8 प्रभावित हुई हैं। जिसकी वजह से निम्नलिखित क्षेत्रों में अगले 48 घण्टों तक राजीव कॉलोनी सेक्टर-55, झाड़सेतलीएफ ब्लॉक संजय कालोनीदया शंकर गिरी वाली पॉकेट, 33 फीट रोडसेक्टर-52 के दोनों तरफपर्वतीया कॉलोनीललित मंडीजवाहर कॉलोनीसुंदर कॉलोनीराधा कृष्ण मंदिर वाली पॉकेटहनुमान मार्ग मायाकुंजसंजय एन्क्लेवमस्जिद मोहल्लाजवाहर कॉलोनीसारन गांवमणि की टाल 27 फीट रोड डी ब्लॉकगली नंबर 7 और 8 ई ब्लॉकडिस्कवरी स्कूल पॉकेट ई ब्लॉकशिव मंदिर पॉकेट ई ब्लॉकडिस्पेंसरी वाली पॉकेट राम फल मंडी क्षेत्र, 27 फीट रोडए और बी ब्लॉकडबुआ कॉलोनीरति राम मार्ग गाज़ीपुर रोडजुला फैक्ट्रीपूरन एन्क्लेवभूड कॉलोनी गली नंबर 1 से 6, बसेलवा कॉलोनीअहीर वाराबाराई वाराबाबा नगरशीक वाराठाकुर वाड़ाखत्री वाड़ागाडी मुहल्लासैयद वाड़ाबासा पाराभीम बस्तीगांधी कॉलोनीबाड़ मुहल्लासेक्टर-19, शास्त्री कॉलोनीगोपी कॉलोनीराजा गार्डनसेक्टर-16, 16, 17, 14, 15 गाँव अजरौंधामकान नंबर 1 से 99, 500 से 600, पॉकेट ऑफिसर्स कॉलोनीएन.एच-5 ब्लॉक एबी, जेभगत सिंह कालोनीनिशान हटबोध विहार और ईएसआई बूस्टिंग- एन एच-3 ब्लॉक-एबीसीएफजीएचएसजीएम नगर-ब्लॉक-ए एंड पीहाउसिंग बोर्ड कालोनीफ्रंटियर कालोनीराहुल कालोनी सैनिक कॉलोनीऔर अरावली विहारसेक्टर-48, एसजीएम नगरब्लॉक-बीसीडीराजस्थानी कलोनी-1,2, आदर्श कालोनी में जल आपूर्ति प्रभावित होगी।

निगमायुक्त जितेंद्र दहिया द्वारा इन क्षेत्रों के निवासियों से अपील की गयी कि वे पानी का सीमित मात्रा में प्रयोग करें ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े।


No comments :

Leave a Reply