HEADLINES


More

फिलहाल जेल नहीं जाएंगे सलमान, हाई कोर्ट से मिली 8 मई तक अंतरिम जमानत

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 6 May 2015 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
हिट एंड रन केस में दोषी ठहराए जाने के बाद भी सलमान खान फिलहाल जेल नहीं जाएंगे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दो दिन की अंतरिम राहत देते हुए 8 मई तक जमानत दे दी है. शुक्रवार को मामले पर दोबारा सुनवाई होगी.
हाई कोर्ट से जमानत लेने का जिम्मा सलमान की ओर से जाने माने वकील हरीश साल्वे को सौंपा गया था. साल्वे ने कोर्ट के सामने दलील दी कि अब तक सेशंस कोर्ट के आदेश का ऑपरेटिव पार्ट ही उन्हें मिला है और पूरा ऑर्डर उन्हें मिलने से पहले सलमान को जेल में नहीं डाला जा सकता. साल्वे ने कहा कि आदेश की पूरी कॉपी मिलने के बाद सलमान खुद सरेंडर कर देंगे. कोर्ट ने यह दलील स्वीकार करते हुए सलमान की जमानत दो दिन के लिए बढ़ा दी.
इससे पहले मुंबई की एक सेशंस कोर्ट ने 13 साल बाद दिसबंर 2002 की उस काली रात को लेकर अपना फैसला सुना दिया. 'हिट एंड रन' केस में सलमान खान को सभी आरोपों में दोषी माना और पांच साल कैद की सजा सुनाई. सलमान को आर्थर रोड जेल भेजा जाना था, लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्हें अंतरिम राहत मिल गई है.
भाई-बहन और करीबी कोर्ट में मौजूद
दोनों अदालतों में सुनवाई के दौरान सलमान खान के साथ उनके भाई-बहन और फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्त मौजूद रहे. उनकी बहन अलवीरा और अर्पिता भी वकील के साथ हाई कोर्ट पहुंचीं. जाहिर है कि मौसम में बेहद गर्मी है और भाई अरबाज खान कोर्ट कैंटीन से सलमान के लिए 'डायट कोक' ले जाते देखे गए. सलमान कोर्ट विंडो में भाई अरबाज और बहन अर्पिता के साथ खड़े थे. वहीं फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री उनके पीछे खड़े थे.
सलमान पर सेशंस कोर्ट ने 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. सजा सुनाए जाने के बाद कोर्टरूम में सलमान की आंखों में आंसू आ गए. सलमान और उनके वकील को अब फैसले की कॉपी का इंतजार है. फैसला सुनने के बाद सलमान कोर्ट रूम में बाबा सिद्दीकी के साथ सिर झुकाकर बैठे रहे.

गौरतलब है कि गैर इरादतन हत्या मामले में सलमान को 10 साल तक कैद की सजा सुनाई जा सकती थी. लेकिन जाहिर तौर पर सजा सुनाने से पहले कोर्ट ने बचाव पक्ष के दलीलों पर भी गौर किया है. सलमान हिट एंड रन मामले में पहले ही 18 दिन जेल में बिता चुके हैं, लिहाजा कुल सजा में से इसे घटाया जाएगा.
फैसले में क्या
फैसला सुनाते हुए जज ने कहा, 'यह साफ है और साबित होता है कि घटना की रात आप ही गाड़ी चला रहे थे और आपने शराब पी रखी थी.' जज ने इस दौरान बीएमडब्ल्यू केस का भी जिक्र किया. जबकि सलमान ने कोर्टरूम में एक लफ्ज भी नहीं कहा. जब जज से सलमान से पूछा कि क्या आप जानते हैं आपको 10 साल की कैद हो सकती है, सलमान ने अपना सिर झुका लिया.
वकील ने दिया चैरिटी का हवाला
कोर्ट में सजा के लिए बहस के दौरान सलमान खान के वकील ने सजा में नरमी बरतने की अपील की. इस दौरान सलमान के वकील ने अभि‍नेता की चैरिटी का भी हवाला दिया. वकील ने कहा, 'हम मुआवजे के लिए तैयार हैं. सलमान ने 600 बच्चों का इलाज करवाया है. वह चैरिटी के लिए 42 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं.' वकील ने नरमी बरतने के लिए सलमान के बीमार होने की भी अर्जी दी है. वकील ने कहा कि सलमान को दिल की बीमारी है. वह न्यूरो संबंधी बीमार से भी पीड़ि‍त हैं.
सलमान की मां बीमार
कोर्ट में फैसले के बाद सजा पर बहस शुरू हुई. इसके थोड़ी देर बाद सलमान का परिवार कोटरूम से बाहर निकल गया. इस दौरान सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भावुक दिखे, वहीं खबर है कि सलमान की मां सलमा खान बीमार हो गई हैं. फैसला आने के बाद वह बेहोश भी हो गईं.
कोर्ट में ही रो पड़ी बहनें
फैसला आने के ठीक बाद सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही रोने लगीं. सोहेल खान भी कोर्ट में भावुक हुए. कोर्टरूम में भीड़ थी. सलमान के कुछ समर्थक भी कोर्टरूम में पहुंचे थे. भीड़ और शोर के कारण थोड़ी देर के लिए कोर्ट की कार्यवाही को रोका भी गया.
किन धाराओं में दोषी
कोर्ट ने सलमान को धारा 304 पार्ट-2 (गैर इरादतन हत्या), 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), 427 (संपत्ति को नुकसान), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत दोषी माना है. गैर इरादतन हत्या के तहत सलमान को 10 साल कैद की सजा हो सकती है.
बताया जाता है कि फैसले के वक्त सलमान खान बिल्कुल स्तब्ध थे. वह बार-बार अपना पसीना पोछ रहे थे. कोटरूम में सलमान का परिवार भी मौजूद था और सभी कोर्ट के फैसले से सन्न थे.
इससे पहले बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे सलमान खान परिवार समेत मुंबई सेशन कोर्ट पहुंचे. सलमान के साथ भाई अरबाज और सोहेल के साथ ही बहन अर्पिता और अलवीरा का परिवार भी था.

No comments :

Leave a Reply