HEADLINES


More

आनलाइन तबादला नीति के विरोध में बिजली कर्मचारियों का एसई आफिस पर जोरदार प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 20 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,20 अगस्त।


ऑल हरिया

णा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर यूनियन के तत्वावधान में बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने आदर्श ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ एसई आफिस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सर्कल सचिव कृष्ण कुमार कालीरमन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया और यूनिट प्रधान भूप सिंह कौशिक के इसका संचालन किया। प्रदर्शन के उपरांत अधीक्षण अभियंता को बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव (बिजली विभाग) हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि बिजली निगमों का कार्य अत्यंत जोखिमपूर्ण है। बिना ज़मीनी हकीकत को समझे लागू की गई ऑनलाइन तबादला नीति दुर्घटनाओं में वृद्धि का कारण बन सकती है। उन्होंने स्मरण कराया कि बिजली बोर्ड के समय में भी ऐसी नीति लागू की गई थी, लेकिन लगातार बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते उसे वापस लेना पड़ा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि तकनीकी कर्मचारियों के साथ-साथ कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी उपभोक्ताओं और क्षेत्र की लाइनों की गहन जानकारी रखते हैं। ऐसे कर्मचारियों का जबरन स्थानांतरण कार्य की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव डालने के साथ-साथ सुरक्षा जोखिम भी बढ़ा देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारें जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के माध्यम से सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास कर रही हैं। यूनियन नेताओं ने यह भी कहा कि जोखिमपूर्ण कार्यों के बावजूद कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा टूल (टूल्स एंड प्लांट्स) और वाहनों की उपलब्धता तक नहीं कराई जा रही है। बड़ी हाई-टेंशन लाइनों की क्रॉसिंग से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यूनियन द्वारा इन क्रॉसिंगों को हटाने की मांग कई बार उठाई गई, परंतु निगम प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शब्बीर अहमद गनी ने चेतावनी दी कि यदि तबादला नीति को तत्काल प्रभाव से रद्द नहीं किया गया, तो आगामी 23 अगस्त को राज्य कार्यकारिणी मीटिंग में संघर्ष का ऐलान कर राज्यव्यापी आंदोलन तेज करने की घोषणा की जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों को यूनियन नेताओं कृष्ण कुमार कालीरमन, रामचरण पुष्कर, धनराज सिंह, प्रवेश बैंसला, रामकेश साहरण, वेद प्रकाश कर्दम, दिनेश शर्मा, अशरफ़ खान, भूप सिंह कौशिक, दिगंबर सिंह ने भी संबोधित किया। धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी नेताओं रिंकू सिंह, राजबीर शर्मा,नरेश कुमार, सतपाल, राहुल गौर, अशोक कुमार,पुजा रानी, नवीन रावत, वेदप्रकाश शर्मा, छविकांत, गजेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र रावत,सोनू शर्मा,अरूण कुमार, मुकेश लांबा, संजय धनंगईया व सदस्यों ने भाग लिया।

No comments :

Leave a Reply