//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनमोल जैन ने सोमवार को कजाखिस्तान के शिमकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैपियनशिप में 600 में 580 का स्कोर मारकर सिल्वर मैडल (टीम) हासिल किया। उनकी टीम में हरियाणा के आदित्य मालरा
ने 579 व उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी ने 576 का स्कोर मारा। अनमोल की इस जीत पर टेनक्स शूटिंग रेंज में खुशी का माहौल है।
कजाखिस्तान के शिमकेंट में चैंपियनशिप 14 से 30 अगस्त तक चलेगी। शिमकेंट की रेंज में सोमवार को पहले ही मैच में तीन भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी अनमोल जैन, आदित्य मालरा व सौरभ चौधरी ने भारत की झोली में पहला मैडल डालकर देश व प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन किया। अनमोल जैन के दादा राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन, बुआ कविता, सविता तथा उसके ननिहाल हैदराबाद में नरेश जैन, मौसा भवर लाल धौका, देवेंद्र लुनिया,बड़ी बहन नेहा तेजावत, जीजा दीपक तेजावत व अमेरिका में छोटी बहन दिव्या व जीजा कल्पित जैन सहित लखनऊ में अनमोल के मामा विमल चंद जैन सहित परिवार के सभी सदस्य सोमवार की सुबह से अनमोल की शानदार निशानेबाजी को पहले मोबाइल में और बाद में यूट्यूब पर देखकर बेहद खुश हुए।
इधर, ग्रीनफील्ड टेनक्स शूटिंग रैंज में अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह भी अपने अन्य निशानेबाजों के साथ अनमोल की एक-एक गोली को बेहद बारिकी से देखते रहे। अनमोल की इस जीत पर उन्होंने कहा कि अनमोल जैन ने कजाखिस्तान में देश का नाम रोशन किया है। कोच ने बताया कि अनमोल अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 38 मैडल और देश में करीब 167 मैडल हासिल कर चुका है।
No comments :