HEADLINES


More

पॉपुलेशन डे कॉम्पिटिशन - पोस्टर मेकिंग में खुशी, स्लोगन में पूजा तिवारी और कार्टून में प्रभाकर प्रथम

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 जिला  प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पाली फरीदाबाद के निर्देशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका गीता, सुशीला, सरिता और दीपांजलि ने पोस्टर मेकिंग में खुशी को  प्रथम, स्लोगन राइटिंग में पूजा तिवारी को प्रथम तथा कार्टून मेकिंग में  प्रभाकर को प्रथम घोषित किया। रुचि, काजल और चंदन को पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और कार्टून में क्रमशः द्वितीय घोषित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि आप सभी कल दिनांक 19 अगस्त डाइट पाली द्वारा एस सी आर टी के आदेशानुसार जिला शिक्षा विभाग के सौजन्य से यह आयोजन किया गया जिस में विद्यालय के 150 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्राध्यापिका सुशीला ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा प्राध्यापिका गीता, सरिता एवं दीपांजलि ने  प्रतिभागी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।  विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस


ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में समय समय पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा बनाई पेंटिंग, कार्टून और स्लोगन लेखन की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ती हैं तथा उन के सोचने की क्षमता को भी विकसित होती हैं उन्होंने सभी प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता से आप को अपनी प्रतिभा को और अधिक प्रखर बनाने का अवसर प्राप्त होता है तथा आप के आत्मविश्वास एवम नेतृत्व क्षमता में भी वृद्धि होती है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सफलता पर प्राध्यापिका सुशीला, गीता, सरिता, दीपांजलि और ज्योति सहित अपने सभी शिक्षक गणों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम से ही विद्यार्थियों को यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अब प्रथम और द्वितीय स्थान पर आए विद्यार्थियों की फरीदाबाद खंड की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारिता का अवसर प्राप्त होगा।


No comments :

Leave a Reply