HEADLINES


More

चाइनीज मांझे से युवक की कटी गर्दन, हालत गंभीर

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बार फिर अपना शिकार बनाया है। सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो में कार्यरत एक युवक ड्यूटी जाते समय मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्दन पर गहरी चोट के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, गांव जवा निवासी उधम दिल्ली मेट्रो में ग्राहक सेवा कार्यकारी के पद पर तैनात है। वह सोमवार सुबह 5 बजे बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। गांव सोतई के पास आगरा नहर के निकट अचानक उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा लिपट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बाइक से गिर पड़ा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल उसे सेक्टर-8 स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसे आईसीयू में भर्ती किया है।

परिजनों ने बताया कि दो साल पहले पिता की मृत्यु के बाद उधम अपनी मां और स्कूल में पढ़ रही बहन का एकमात्र सहारा है। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। स्थानीय निवासी मान सिंह मलिक ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे का खुलेआम इस्तेमाल हो रहा है, जिससे आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग


की है कि इस खतरनाक मांझे पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि और लोगों की जान को खतरा न हो। गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

No comments :

Leave a Reply