//# Adsense Code Here #//
पुलिस महानिदेशक, हरियाणा एवं पुलिस महानिदेशक, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशानुसार तथा पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा फरीदाबाद में "नशा मुक्त भारत पखवाड़ा" के अंतर्गत के.एल. मेहता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 16 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग सेल तथा उनकी टीम द्वारा बच्चों को साइबर सुरक्षा,नशे से दूर रहने बारे, क्राईम अगेंस्ट वूमेन तथा डायल 112 के बारे स्कूल के बच्चों को जागरूक किया | इसमें करीब 1200 बच्चों एवं अध्यापकों ने भाग लिया |
साथ ही यातायात नियमों के पालन के महत्व को समझाया और सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपस्थित अध्यापको से अपील की गई कि वे इस अभियान से जुड़कर इसे एक जन आंदोलन का रूप दें। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त, सड़क दुर्घटना मुक्त और सुरक्षित फरीदाबाद के निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प दिलाया गया।
No comments :