कुरुक्षेत्र में स्कूल बस के ड्राइवर को अचानक बेहोश हो गया। ड्राइवर के बेहोश होते ही बस बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में गिर गई। इस दौरान बस में अंबाला-फरीदाबाद के 60 से ज्यादा खिलाड़ी सवार थे।
बस बेकाबू होते ही उनमें चीखपुकार मच गई। कुछ खिलाड़ी चलती बस से ही कूद गए। कुछ खिड़की से भी कूद गए थे। जहां हादसा हुआ, वहां पास में ही 2 बच्चे खेल रहे थे। दोनों ने बस को अपनी तरफ आता देख कर भाग कर अपनी जान बचाई।
जैसे ही बस गड्ढे में पहुंच कर रुकी, आसपास के लोगों ने तुरंत ड्राइवर को संभाला और बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद डायल 112 और एम्बुलेंस को सूचना दी। साथ ही ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया।
घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस गड्ढे में उतरते हुए दिख रही है। उधर, घटना के बाद बच्चे सहमे हुए नजर आए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया बस में केवल बच्चे और ड्राइवर ही थी। उनके साथ न कोई कोच और न ही हेल्पर था। यह स्कूल प्रशासन की लापरवाही है।
No comments :