HEADLINES


More

बाढ क्षेत्र में फरीदाबाद पुलिस द्वारा किये जा रहे है बचाव राहत कार्य, 50 से अधिक लोगो को किया रेसक्यू

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 19 August 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद;-


यमुना नदी में जल स्तर में वृद्धी होने पर बाढ की आशंका के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। पुलिस, SDRF, राजस्व, बिजली व स्वास्थ विभाग की टीमें बाढ प्रभावित क्षेत्र पर लगातार नजरे रखकर लोगों को रेसक्यू कर रही है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के ओखला बैराज से यमुना में पानी छोडने से फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर बढ गया है। जिससे यमुना के निचले क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होनी शुरु हो गई है। जिसके मध्य नजर फरीदाबाद पुलिस, SDRF, राजस्व, बिजली व स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र में लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है तथा बाढ में फसे हुए लोगो को रेसक्यू कर रही है। टीम द्वारा शिव एन्कलेव पार्ट 2 बसंतपुर क्षेत्र में 50 से अधिक लोगो को सुरक्षित निकालकर बचाव राहत शिविरों में छोडा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि बचाव राहत कार्यो के संबंध में पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ ने थाना छांयसा व तिंगाव के बाढ ग्रस्त क्षेत्र के गांव अलीपुर, कबुलपुर, महमुदपुर, तिगांव, अरुआ, घुडासन, शाहाबाद, नरावली, चॉदपुर, शाहजहॉपुर, कौराली, बदरोला, सिडौला, भुआपुर आदि गांवो के प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय बल्लभगढ में गोष्ठी की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि यमुना नदी में पानी बढने की संभावना है जिन स्थानों पर पानी बढता है उस क्षेत्र को खाली कराया जाए। पानी बढने की स्थिति में पुलिस व प्रशासन को तुरंत सूचना दी जाए फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन की टीम लोगो की सहायता के लिए जुटी हुई है।  

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें, फरीदाबाद पुलिस व प्रशासन बचाव राहत कार्य में जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है तथा शेल्टर होम बनाए गए है। 

No comments :

Leave a Reply