//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर जानकारी दी। सबसे पहले उन्होंने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की।
उन्होंने बताया कि पिछले 7 साल से सरसों के तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन अब 1 लीटर तेल ₹20 की जगह ₹30 में दिया जाएगा, यानी ₹10 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह, 2 लीटर तेल लेने वाले लाभार्थियों को ₹100 चुकाने होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में सरसों का तेल ₹200 प्रति लीटर तक बिक रहा है, इसलिए यह बढ़ोतरी आम जनता पर बहुत बोझ नहीं डालेगी।
No comments :