//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- बता दे कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-62 फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास 8 मार्च 2024 को एक कॉल आया, ठग ने खुद को शिकायतकर्ता का भांजा बतलाया जोकि यू.एस.ए. में रहता है। ठग ने कहा कि उसको वहां की पुलिस ने पकड़ लिया है जिसके लिए उसे 1.20 लाख रूपये की जरूरत है, और बाद में लौटाने की बात कही। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ठग की बातों मे आकर अपनी बेटी और दामाद के खाता से 1.20 लाख रूपये ठग के पास ट्रांस्फर करवा दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋषि वासी गांव बंहिगा जिला महोबा उ0 प्र0 को गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी डिलिवरी बॉय का काम करता था तथा ठगों के लिए खाते उपलब्ध करवाता है और इसने वसीम का खाता लेकर ठगों को दिया था और खातों में आये रूपये को निकलवाकर आगे ठगों को दे देता था।
अधिक पुछताछ के आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :