//# Adsense Code Here #//
पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एंव पुलिस उपायुक्त, यातायात के मार्गदर्शन तथा सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , गौंछी में 'पुलिस की पाठशाला' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 450 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून, नैतिक जिम्मेदारियां तथा नशा मुक्ति अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि वे समाज में पुलिस की आंख, कान और नाक बनें और किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत साझा करें।
सभी को साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in), राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पोर्टल (www.ncpcr.gov.in), डायल 112 और गुड समैरिटन रूल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि अवैध नशा बेचने वालों की सूचना गुप्त रूप से 90508 91508 पर दी जा सकती है।
विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि वे अपनी पढ़ाई में मन लगाएं, गुरुजनों का आदर करें, बड़ों का सम्मान करें और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें जागरूक, जिम्मेदार एवं सजग नागरिक बनाना रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी को यातायात नियमों का पालन करने, बिना दस्तावेज और अयोग्य ड्राइविंग न करने, और फरीदाबाद को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त शहर बनाने में पुलिस का सहयोग करने का संकल्प दिलाया गया।
No comments :