//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह व उनकी टीम ने सेक्टर 19 पुलिस चौकी टीम के साथ मिलकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति के परिजनों की तलाश कर उन से मिलवाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 पुलिस चौकी को 10 जुलाई रात 12:30 पर सूचना मिली थी कि बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके पश्चात पीड़ित को सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर किया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्ति के परिजनों को दुर्घटना के बारे में पता नहीं था और वह उसके लिए परेशान हो रहे थे। पीड़ित के परिजन पल्ला थाना पहुंचे जहां पर उन्होंने युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई और थाने में मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश की गई। इधर दुर्घटना में घायल युवक के बारे में क्राइम ब्रांच कैट को सूचना मिली तो वह उसके परिजनों की तलाश कर रहे थे जो जिन्हें अपने सूत्रों के माध्यम से युवक के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। क्राइम ब्रांच की टीम ने युवक के परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी और उन्हें सफदरजंग अस्पताल भेजा जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। युवक के परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन का तहे दिल से धन्यवाद किया गया।
No comments :