HEADLINES


More

PM मोदी पर बरसीं सोनिया, कहा- एक साल में कोई ठोस आर्थिक उपलब्धि नहीं

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 6 May 2015 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//
लोक सभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर खूब बरसीं. उन्होंने सरकार की एक साल के कामकाज पर कहा कि केंद्र के पास दिखाने के लिए कुछ ठोस नहीं है. इस दौरान उन्होंने लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया.
सोनिया ने कहा, ‘सरकार का एक साल पूरा पर उसके पास दिखाने को ज्यादा कुछ नहीं है. कोई ठोस आर्थिक उपलब्धि नहीं, निवेश कम हो रहे हैं, निर्यात में गिरावट आ रही है.’
सोनिया ने प्रधानमंत्री पर सत्ता के केंद्रीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार एक व्यक्ति की तथा कुछ चुनिंदा लोगों के लिए है. सोनिया ने केंद्र सरकार पर संसद में अड़ियल अहंकारी रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने इस दौरान विदेशी धरती पर पूर्व सरकारों की निन्दा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की.
उधर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों के लिए सदन में महत्वपूर्ण विधेयकों पर मतदान के दौरान उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.



No comments :

Leave a Reply