//# Adsense Code Here #//
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने कोयला ब्लाॅक आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में
कांग्रेस नेता व उद्योगपति नवीन जिंदल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु
कोड़ा सहित कुल 15 व्यक्तियों और 5 फर्मों को अभियुक्त के रूप में समन जारी
किए हैं।
मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाॅक आवंटन में घोटाले से जुड़ा है। सीबीआई के विशेष जज भरत पराशर ने 5 फर्मों सहित सभी अभियुक्तों को 22 मई को उनकी अदालत में हाजिर होने को कहा है। अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 व 409 और भ्रष्टाचार निरोध कानून की विभिन्न धाराओं के तहत समन जारी किए हैं। अदालत ने जिन अन्य को समन जारी किये हैं, उनमें पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव, पूूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, ज्ञान स्वरूप गर्ग, सुरेश सिंघल, राजीव जैन, गिरीश कुमार सुनेजा, आरके सर्राफ और के. रामकृष्ण प्रसाद के नाम हैं।
मामला झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाॅक आवंटन में घोटाले से जुड़ा है। सीबीआई के विशेष जज भरत पराशर ने 5 फर्मों सहित सभी अभियुक्तों को 22 मई को उनकी अदालत में हाजिर होने को कहा है। अदालत ने सीबीआई के आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 व 409 और भ्रष्टाचार निरोध कानून की विभिन्न धाराओं के तहत समन जारी किए हैं। अदालत ने जिन अन्य को समन जारी किये हैं, उनमें पूर्व कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव, पूूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, ज्ञान स्वरूप गर्ग, सुरेश सिंघल, राजीव जैन, गिरीश कुमार सुनेजा, आरके सर्राफ और के. रामकृष्ण प्रसाद के नाम हैं।
No comments :