Wednesday, 7 May 2025

*रात 7 बजकर 50 मिनट पर होगा ब्लैक आउट : डीसी विक्रम सिंह*

 *रात 7 बजकर 50 मिनट पर होगा ब्लैक आउट : डीसी विक्रम सिंह*


*सांयकाल औ

र रात्रि, दो बार बजेगा 30 सेकेंड का अलर्ट सायरन*
शाम 4 बजे व 4 बजकर 10 मिनट पर बजेगा ऑपरेशन अभ्यास का सायरन 
ब्लैक आउट के समय शाम 7 बजकर 50 मिनट पर और फिर 8 बजे बजेगा ब्लैक आउट समाप्ति का सायरन

 ऑपरेशन अभ्यास (रात्रि ड्रिल) : ब्लैकआउट के दौरान

 ·  घर के अंदर रहें। खिड़कियों से दूर रहें। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो अपने वाहन को किनारे पर पार्क करें और लाइट बंद कर दें। जहाँ हैं वहीं रहें और इधर-उधर न घूमें।

· अलर्ट के दौरान सभी इनडोर और आउटडोर लाइट बंद कर दें। इसमें इन्वर्टर या वैकल्पिक बिजली आपूर्ति भी शामिल है।

·  ब्लैकआउट की घोषणा होने/सायरन चालू होने पर गैस/इलेक्ट्रिक उपकरण बंद कर दें।

· बच्चों, बुजुर्गों और पालतू जानवरों की हर समय निगरानी रखें

· खिड़कियों के पास फोन या एलईडी डिवाइस का इस्तेमाल करने से बचें।

· मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें या खिड़कियों को कार्डबोर्ड/पैनल से ढक दें।

· अभ्यास शुरू होने से पहले अपने फोन और पावर बैंक को चार्ज करें।

· बुनियादी सामान/आपातकालीन आपूर्ति तैयार रखें।

· पास बैटरी/सौर ऊर्जा से चलने वाली फ्लैश लाइट/टॉर्च, रेडियो, ग्लो स्टिक भी साथ रखें।

· व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी न फैलाएँ।

·  आपातकाल की स्थिति में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 112 पर करें संपर्क।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आबादी को आपात स्थिति के लिए तैयार करना और दहशत की संभावना को कम करना है।

No comments:

Post a Comment