Wednesday, 7 May 2025

आतंकी ठिकानों पर हमले से फरीदाबाद में वकीलों ने कोर्ट में मिठाई बांटकर खुशी मनाई

 पहलगाम हमले के 15 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक करने के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। सेक्टर 12 कोर्ट में वकीलों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। वकीलों ने कहा कि हमारी सेना ने पहलगाम में मारे गए अपनों का बदला लिया है।

वकीलों ने कहा कि पाकिस्तान में आंतकवाद की जड़ है और इस जड़ को भारत पूरी तरह से खत्म करेगा। ये नया भारत है यहां पाकिस्तान जैसे देश के सामने झुका नही जाता , ब्लकि घर मे घुसकर मारा जाता है। हमारी सेना ने साबित कर दिया है कि आंतकवादी चाहे कही छिप जाए, उनको तलाश करके मारा जाएगा।

स्ट्राइक को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने X पर लिखा - भारत में आंतक के लिए कोई जगह नही है, हमारे देश में आंतक के लिए शून्य सहनशीलता है। हमारा देश अब आंतक को बिल्कुल सहन नहीं करेगा।


No comments:

Post a Comment