फरीदाबाद में युवक का फोन हैक कर 2.34 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर ईमेल आईडी मांग ली। साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बड़खल एरिया के रहने वाले लियाकत खान ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले वह अपने आरबीएल क्रेडिट कार्ड की पेमेंट फोन-पे से करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कार्ड ब्लॉक का मैसेज आ रहा था। इन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो जवाब मिला कि चेक कर बताते हैं। बाद में एक अन्य नंबर से कॉल आई और आरोपी ने अपने आपको बैक कर्मचारी बताया।
लियाकत ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि उसका कार्ड ब्लॉक हो गया है और ईमेल आईडी मांगी। जिसके बाद उसने आरोपी को अपनी ईमेल आईडी दे दी, ईमेल आईडी देते ही उसका फोन हैक हो गया। वह फोन को लेकर सर्विस सेंटर चेक कराने के लए पहुंचे तो पता चला कि उसका फोन कोई दूसरा चला रहा है। कुछ समय बाद ही उसके खाते से 2.34 लाख रूपए निकल गए।
No comments:
Post a Comment