नाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से एफिडेविट मांग लिया और कहा है कि या तो 7 दिन में हलफनामा दे या फिर देश से माफी मांगे, उसी का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से ही एफिडेविट की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग को एफिडेविट देना चाहिए कि देश में डबल वोट कहीं नहीं बनी हुई है। वह भी बड़ा खुलासा कर डबल वोट के सबूत देश के सामने रख देंगे और ऐसा हरियाणा में बहुत सी जगह पर है।
यही नहीं भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी नसीहत दे डाली कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी के आरोप लगाए थे और कहा था कि कांग्रेस घुसपैठियों के वोट हड़पना चाहती है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक-एक घर पर जीरो हाउस नंबर से 400-400 वोट बनी हुई है। लेकिन पहले चुनाव आयोग को यह एफिडेविट देना होगा कि कोई भी वोट डुप्लीकेट नहीं है। तो उसके बाद वह सबूत के साथ दिखा देंगे कि किस तरह से धांधली हुई है।
No comments:
Post a Comment