Monday, 18 August 2025

हरियाणा कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की पहली मीटिंग दिल्ली में होगी, बड़े नेताओं को न्योता नहीं

 हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की पहली दिल्ली में बुलाई गई है। 24 अगस्त को दिल्ली में इंदिरा भवन में ये मीटिंग होगी। इस मीटिंग में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की टीम ग्राउंड का फीडबैक लेगी। साथ ही संगठन बनाने को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

इस मीटिंग के लिए हरियाणा के बड़े नेताओं को न्योता नहीं दिया गया है। हालांकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा 22 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के लिए चंडीगढ़ में रहेंगे। उनके साथ पार्टी के सभी विधायक भी चंडीगढ़ में रहेंगे।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सेशन से कांग्रेस पार्टी सभी विधायकों के साथ एक मीटिंग कर सत्र में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी।


No comments:

Post a Comment