Tuesday, 19 August 2025

पुराने वाहनों की पहचान को लेकर हरियाणा सरकार खरीदेगी ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनेशन कैमरा

चंडीगढ़ : दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा में भी 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पैट्रोल वाहनों की पहचान करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं


। इसके लिए सरकार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनेशन कैमरा (ए.एन. पी. आर.) खरीदने जा रही है। परिवहन विभाग ने कैमरों की खरीद प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री ऑफिस में भेजी है। सी.एम. की मंजूरी मिलने के बाद ही परिवहन विभाग ए.एन.पी. आर. कैमरों की खरीद के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अभी ये कैमरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 4 जिलों के पैट्रोल पंपों पर लगाए जाएंगे। जहां इन कैमरों की मदद से वाहन कितना पुराना है ये पता लगाया जाएगा। इसके बाद ही उन्हें पैट्रोल, डीजल या सी.एन.जी. दिया जाएगा। हालांकि इस मामले में गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पुराने वाहन मालिकों को राहत देते हुए कहा है कि अचानक से वाहनों को इस तरह डंप नहीं किया जा सकता है। अभी इस मामले में अंतिम निर्णय आना बाकी है।

दरअसल एन.जी. टी. ने गत 7 अप्रैल 2015 को निर्देश दिया था कि पुराने वाहनों को एन.सी.आर. में चलने की अनुमति नहीं दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी 29 अक्तूबर 2018 के अपने आदेश में कहा था कि ऐसे एंड ऑफ लाइफ (ई.ओ.एल.) वाहन एन.सी.आर. में नहीं चलेंगे। इसके बाद ये प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चलती आ रही है। अब सरकार ने फिर से एक बार तेजी से इस ओर काम करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में 1 जुलाई से पैट्रोल पंपों पर ए.एन.पी. आर. कैमरे लगाए जा चुके हैं। हरियाणा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 4 जिलों में ए.एन.पी.आर. कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत शामिल हैं। इन चारों जिलों में 679 पेट्रोल पंप हैं। जहां इन कैमरों को इंस्टॉल किया जाएगा। हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले फेज में चार जिलों को शामिल किया गया है, उसके बाद दूसरे और तीसरे चरण में एन. सी. आर. में आने वाले अन्य सभी जिलों में शुरू किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment