Tuesday, 19 August 2025

फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में देर रात ड्रोन दिखने से हड़कंप, लोगों ने 2 युवकों को पकड़ा

 फरीदाबाद के फरीदपुर गांव में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन का पीछा किया और दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी एक स्कूटी को आग भी लगा दी। फिलहाल बीपीटीपी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर फरीदाबाद के गांव तिगांव, छायंसा, भतौला ,कौराली, रायपुर कलां, चांदपुर ,बुखारपुर, दयालपुर , मौजपुर, फरीदपुर सहित कई गांव में रात के समय ड्रोन देखे जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से रात के समय इन ड्रोन का लगातार उड़ाया जा रहा है।

ग्रामीण कर्मवीर ने बताया कि रात के समय उनके गांव के फरीदपुर के ऊपर ड्रोन को उड़ता हुआ देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ड्रोन का पीछा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने जब ड्रोन का पीछा करना शुरू किया तो उनको पता चला कि गांव के पास सेक्टर-78 की एक खंडहर इमारत के टॉप पर ये ड्रोन उतर रहे हैं। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।

रात के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंच गए और बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान लोगों ने बिल्डिंग के नीचे खड़ी एक बाइक को भी आग लगा दी। लोगों की भारी भीड़ को देखते भारी पुलिस बल को भी बुलाया गया।

बीपीटीपी पुलिस इंजार्च ने बताया कि मौके से दो युवकों को पकड़ा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इलाके में ड्रोन उड़ने की सूचनाएं पुलिस को पिछले कुछ समय से मिल रही थीं। अभी युवकों से पूछताछ की जाएगी ,जिसके बाद कुछ कहा जा सकता है।



No comments:

Post a Comment