फरीदाबाद, 20 अगस्त
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की वायदा खिलाफ़ी से नाराज हैं कर्मचारी कल भी उल्टी झाड़ू व काले झंडों के साथ जारी रहेगा प्रदर्शन । संघ का आरोप बैठक कर मांगो का स
माधान करने के वायदे को 2 महीने में भी नही कर पाए निकाय मंत्री विपुल गोयल पूरा । प्रदर्शन की अध्यक्षता नपा0 कर्म0 संघ, के जिला प्रधान दलीप बोहत ने की मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेंद्र कुरिया ने किया । आज की प्रदर्शन को हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने भी यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान देवी राम व पूर्व जिला प्रधान दिनेश पाली के नेतृत्व में समर्थन दिया।
माधान करने के वायदे को 2 महीने में भी नही कर पाए निकाय मंत्री विपुल गोयल पूरा । प्रदर्शन की अध्यक्षता नपा0 कर्म0 संघ, के जिला प्रधान दलीप बोहत ने की मंच का संचालन सफाई कर्मचारी यूनियन के सचिव महेंद्र कुरिया ने किया । आज की प्रदर्शन को हरियाणा ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों ने भी यूनियन के पूर्व राज्य प्रधान देवी राम व पूर्व जिला प्रधान दिनेश पाली के नेतृत्व में समर्थन दिया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, व उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, सचिव अनूप वाल्मीकि, राज्य उपप्रधान कमला, जिला सचिव अनिल चिंडालिया व सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगोहर ने कहा कि नपा0 संघ ने निकाय मंत्री विपुल गोयल के फरीदाबाद स्थित आवास पर 29 जून को राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान निकाय मंत्री विपुल गोयल ने संघ को एक सप्ताह में बैठक कर मांगो का समाधान करने का आस्वासन दिया था लेकिन आज तक पूरा नही किया है । नाराज पालिका व फायर के कर्मचारी मंत्री की वायदा खिलाफी के खिलाफ आन्दोलन के प्रथम चरण में कल सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करेगा। शास्त्री ने बताया कि संघ 10 व 11 सितंबर को विधायकों के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जाएंगे इसके बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो 26 सितंबर को सभी उपायुक्त कार्यालयो पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। शास्त्री ने सरकार पर सफाई कर्मचारियों के साथ वेतन बढ़ोतरी के मामले में धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 27000 रुपए वेतन देने की बात कह कर मुकर गए हैं मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से प्रदेश के सफाई कर्मचारी नाराज हैं। शास्त्री ने 11 वर्षों में सफाई कर्मचारियों की पक्की भर्ती न करने और सफाई के काम में ठेकेदारी प्रथा को लागू करने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि केवल पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन लगाई जा रही है इससे मालूम होता है, कि सरकार पूर्ण रूप से सफाई कर्मचारी विरोधी है।
शास्त्री ने कहा कि निकट भविष्य में प्रदेश के सभी सफाई कर्मचारी मिलकर सरकार के खिलाफ सांझा आन्दोलन चलाएंगे।
No comments:
Post a Comment