फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा DLF व AVTS की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी नितिन रोहतकिया वासी पल्ला को मुठभेड़ के बाद काबू किया है।
वरुण कुमार दहिया, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध 2 ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि नितिन रोहतकिया 19/20 अगस्त की रात को अवैध हथियार के साथ पल्ला क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर बसंतपुर से पल्ला रोड पर चेकिंग की गई, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया परंतु उसने बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस द्वारा पीछा किया तो आरोपी ने पिस्टल से पुलिस टीम पर तीन राउड फायर किये। पुलिस ने उसको रोकने के लिए मोटरसाईकिल के टायर पर फायर किया तो नितिन रोहतकिया के दाहिने पैर पर गोली लग गई। जिसको घायल अवस्था में काबू किया। जिसके पास एक अवैध पिस्टल .32 बोर थी। जिसको इलाज के लिए बी.के. अस्पताल लाया गया, जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया गया है। जिनकी स्थिति सामान्य है। घटना के संबंध में थाना पल्ला में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि 29/30 जुलाई की रात को गांव तिलपत निवासी ओम प्रकाश को जान से मारने की नियत से नितिन व उसके साथियों ने फायर किया गया था। जिस संबंध में ओम प्रकाश वासी गांव तिलपत, फरीदाबाद की शिकायत पर थाना पल्ला में हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी नितिन रोहतकिया इस मामले में फरार चल रहा था।
नितिन रोहतकिया पर पूर्व में 17 मामले दर्ज है और वह थाना पल्ला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आरोपी पर 5000/-रू का ईनाम रखा गया था।
No comments:
Post a Comment