फरीदाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने जिले के कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका फूलों का बुक्के भेंट कर व मुंह मीठा कराते हुए आभार जताया। सांसद कुमारी सैलजा ने बलजीत कौशिक को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक निष्ठावान एवं कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि वह श्री कौशिक के साथ मिलकर कांग्रेस जिला संगठन को मजबूत करने का काम करे ताकि आने वाले समय में देश और प्रदेश से जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ा जा सके। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कुमारी सैलजा को विश्वास दिलाया कि वह सभी कांग्रेस कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी की विचारधारा से लोगों को जोडऩे का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने कुमारी सैलजा से राजनैतिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा की और उनके समक्ष स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की हो रही दुर्दशा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कौशिक ने बताया कि फरीदाबाद शहर भाजपा राज में बदहाली का शिकार बनकर रहे गया है, यहां सडक़ें टूटी पड़ी है, मामूली बरसात में शहर तालाब का रुप ले लेता है, रोजगारी चरम पर है और विकास के नाम पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है, जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने सांसद कुमारी सैलजा से गुजारिश की कि जिस प्रकार से उन्होंने पिछली बार फरीदाबाद की बदहाली की आवाज संसद में उठाई थी, ठीक उसी प्रकार आने वाले सत्र में भी फरीदाबाद की समस्याओं को संसद में उठाए साथ ही साथ कांग्रेस के सभी विधायकों से भी अपील की कि वह भी आने वाले सत्र में फरीदाबाद के विकास का मुद्दा उठाए ताकि भाजपा सरकार को कुंभकर्णीय नींद से जगाया जा सके। कुमारी सैलजा ने बलजीत कौशिक व अन्य कांग्रेसजनों को आश्वस्त किया कि वह आने वाले संसद सत्र में फरीदाबाद की दुर्दशा की आवाज पुरजोर तरीके से बुलंद करेगी और इस जिले में विकास करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। बाद में सभी कांग्रेसजनों ने सांसद कुमारी सैलजा का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक के नेतृत्व में पार्टी मजबूत संगठन खड़ा करेगी और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेगी। इस मौके पर विनोद कौशिक चेयरमैन हरियाणा कांग्रेस विचार विभाग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल, अशोक रावल, बाबूलाल, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पूर्व चेयरमैन संजय कौशिक, वेद यादव, महिला कांग्रेसी नेत्री प्रियंका अग्रवाल, देवेंद्र दीक्षित, राममेहर गोयल, राजा सैनी, एनके शर्मा, सोनू चौधरी, सुरेश बैनीवाल, नरेंद्र कौशिक, एसपी कौशिक, जयभगवान भारद्वाज, प्रेम यादव, भगत शर्मा, सुभाष, श्रवण, बबूल चौधरी, शैलेंद्र कुमार, सीएल भारद्वाज, प्रणव शर्मा, जुबेर खान, हरिओम कौशिक सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment