Monday, 18 August 2025

भाजपा फरीदाबाद जिला कार्यसमिति की बैठक सपन्न — जनकल्याणकारी योजनाओं, संगठन विस्तार और सेवा पखवाड़ा को लेकर किया गया मंथन

 फरीदाबाद 18 अगस्त । भाजपा जिला कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबोंकिसानोंमहिलाओं और युवाओं के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाआयुष्मान योजनादीनदयाल अन्त्योदय योजनाकिसान सम्मान निधि योजनागरीब कल्याण अन्न योजनाअटल पेंशन योजनाहर घर नल से जल योजना,  उज्ज्वला योजनाकौशल विकास योजनास्टार्टअप योजनास्वरोजगार योजना जैसी सैंकड़ों योजनाओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जो


ड़ा है। अनुच्छेद 370 को हटाकर देश को एक संविधानएक विधान और एक निशान की अवधारणा साकार की गई। भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है । मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास का इतिहास रचा है । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के जन जन को मजबूत करने का काम किया है । श्री गौड ने “केन्द्र सरकार की योजनाएँ” विषय पर सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया ।   

 

भाजपा जिला कार्यालय “अटल कमल” पर आयोजित जिला कार्यसमिति जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई । दीप प्रवज्जलन और राष्ट्र गीत के साथ  बैठक की शुरुआत हुई ।  बैठक के सत्रों में मुख्य वक्ता के तौर पर विधायक धनेश अद्लक्खामुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौडजिला प्रभारी नरेंद्र वत्सपूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्माचेयरमेन हुकम सिंह भाटी उपस्थित रहे । बैठक में महापौर प्रवीण बत्रा जोशीपूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखाप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकश रक्षवालपूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तलवजीर सिंह डागर मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । इस बैठक का उद्देश्य संगठन की मजबूतीकेंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को घर-घर तक पहुँचाना और आगामी कार्य योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार करना था। इस अवसर पर मोदी जी की मुहीम एक पेड़ माँ के नाम को चरितार्थ करते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर पौधारोपण किया गया ।    

 

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने जिले की विस्तृत संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि "फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के कारण भाजपा ने जिले में हर बार शानदार जीत दर्ज की है। संगठनात्मक दृष्टि से फरीदाबाद सदैव अग्रणी रहा है। जिले की टीम ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए तीन बार लोकसभा,  तीन बार विधानसभा के चुनाव जीते और केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाई। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में 39 पार्षदों के साथ शहर की निगम चुनाव में महापौर को देश की सबसे बड़ी जीत दिलाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।"

बडखल से विधायक धनेश अद्लक्खा ने संगठनात्मक विस्तारबूथ स्तर की रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर बात की। बूथ पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए संगठन विस्तार पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । श्री अदलखा ने कहा कि भाजपा फरीदाबाद न केवल संगठनात्मक रूप से सशक्त हैबल्कि वह जनता से जुड़े मुद्दों और योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

 

भाजपा फरीदाबाद के जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले जनसेवा कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने “पंच परिवर्तन” विषय पर बोलते हुए बताया कि कैसे संगठन अपने पांच प्रमुख स्तंभ—संगठनसेवासंस्कारसंवाद और संपर्क को और सशक्त कर रहा है।

 

विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने “भाजपा का इतिहास और विकास” विषय पर चर्चा की । 1951 में जनसंघ की स्थापना से लेकर 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहींबल्कि एक वैचारिक आंदोलन है। दो सांसदों से शुरू हुई यात्रा आज सबसे बड़ी लोकतांत्रिक ताकत के रूप में सामने आई है।

 

चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने “हरियाणा सरकार की योजनाओं” पर प्रकाश डाला और कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए काम किया है। जनहित योजनाओं को लागू कर प्रदेश कि जनता को मजबूत किया है ।

 

जिला महामंत्री शोभित अरोड़ा ने महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव रखाजिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। मंच संचालन जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण गर्ग द्वारा किया गया। विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ानाजिला सचिव पुनीता झा एवं जिला उपाध्यक्ष भारती भाकुनीजिला उपाध्यक्ष विक्रम अरुआ और जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने की। राष्ट्र गान के साथ बैठक का समापन जोश और संकल्प के साथ हुआबैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक कार्यों के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।

 

इस बैठक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीजनप्रतिनिधिपूर्व विधायकज़िला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,  गोल्डी अरोड़ासीमा भारद्वाजधर्मबीर भड़ानाज़िला सचिव तरनजीत सिंह भाटियागिर्राज त्यागीमनीष छोंकर,सुनील कुमार,अनुराधा डिगवाल,  आरती साहू, कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा,  कार्यालय सचिव राज मदान,  मोर्चों के जिला अध्यक्षमंडलों के अध्यक्ष,महामंत्रीजिला कार्यकारिणी सदस्यपार्षदसंगठन से जुड़े अनुभवी नेता एवं सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment