फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना खेडीपुल क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए आरोपी राहुल(20) को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 22 मार्च को एक महिला ने थाना खेडीपुल मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 मार्च को उसकी नाबालिक बेटी अपनी सहेली के घर मिलने गई थी, जहॉ पहुंचने पर पता चला कि उसकी सहेली ट्युशन पढने गई हुई है। घर पर सहेली का भाई था, थोड़ी देर बाद सहेली के भाई के दो दोस्त घर पर आए। इसके कुछ समय बाद ही सहेली का भाई व उसका एक दोस्त बाहर दुकान पर चले गए, राहुल घर पर रह गया जिसने उसकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जिस पर थाना खेडीपुल में पोक्सो एक्ट व धमकी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेडीपुल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल(20) वासी गाँव पश्चिमी हरसर थाना दरौंदा जिला सिवान बिहार हाल हनुमान नगर थाना खेडीपुल को सिवान बिहार से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है, वह अपने दोस्त शिवा के घर आता रहता था, जहॉ पर उसने लडकी को आते जाते देखा था, जिसको वह पसंद करने लग गय़ा। 18 मार्च को वह अपने दोस्त शिवा के घर आया था जहॉ नाबालिक लडकी भी मौजुद थी। उसका दोस्त शिवा व अन्य एक साथी किसी काम से बाजार चले गए थे घर पर वह और पीडिता ही थे उसने पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व धमकी दी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment