Wednesday, 7 May 2025

वाहन चोर गिरफ्तार, अपराध शाखा सेक्टर-48 टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने एक वाहन चोर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है 



पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इरशाद वासी नेहरु कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 अप्रैल को कोई ना मालूम व्यक्ति उसकी दुकान के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया, जिस शिकायत पर थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाही करते हुए कर्मबीर वासी सेक्टर-58, फरीदाबाद को बडखल झील के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है। 

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले प्राइवेट कम्पनी में काम करता था और अभी बेराजगार है। जिसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment