Tuesday, 14 January 2025

वाहन चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, ईको कार बरामद

 फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी अनीस उर्फ अन्नी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना आदर्श नगर में 15 दिसम्बर 2024 को कमल शिवशारदा कालोनी, बल्लबगढ हाल पता आदर्श नगर, फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बतलाया कि मलेरना रोड एरिया से उसकी गाडी चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना आदर्श नगर फरीदाबाद में चोरी का मामला दर्ज किया गया।  

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडेक्शन पर लेकर आरोपी अनीस उर्फ अन्नी वासी गांव नकनपुर, नुहूँ  से पूछताछ के बाद कार को पलवल से बरामद किया गया। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। 

No comments:

Post a Comment