Friday, 10 January 2025

वाहन चोरी के मामले में अपराध शाखा ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

 फरीदाबाद-  फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS  की टीम वाहन चोरी के मामले में आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 6 दिसम्बर 2024 को अनिल वासी हनुमान नगर खेड़ी कलां फऱीदाबाद ने थाना सेक्टर -58 में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि विश्वकर्मा ऑटो कम्पनी के सामने से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर -58 में चोरी का मामला दर्ज किया गया।  

मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने आरोपी सद्दाम वासी गांव रेहना, नूहं को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सिकरोना नाका से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जिसको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment