Wednesday, 8 January 2025

गलत जानकारी देने वाले अफसरों के ख़िलाफ़ होगी कार्रवाई : विपुल गोयल

 फरीदाबाद, 8 जनवरी - हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि विभाग के कार्यों की सही जानकारी न देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वे बुधवार को एफएमडीए और फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों की चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित थे।  

निकाय मंत्री विपुल गोयल ने काम में लापरवाही करने वा


ले अफसरों को चेतावनी दी कि काम में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में काम की समीक्षा करने के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एफएमडीए से सम्बंधित क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले विकास कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली।

No comments:

Post a Comment