Thursday, 14 November 2024

घर में चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार,

 फरीदाबाद- 14 नवम्बर - 10 नवम्बर को पप्पु पुत्र सोहन पाल वासी कल्याणपुरी NIT-3 ने थाना SGM नगर में शिकायत दी कि उसकी कल्याणपुरी NIT-3 में स्क्रेप प्लास्टिक कट्टे की दुकान है तथा दुकान के साथ ही घर है, 9/10 नवम्बर की रात कोई नामालूम व्यक्ति उसके घर/दुकान से एक जोडी चांदी के पाजेब (400 ग्राम), चांदी के कमरबंद(400 ग्राम), 185000/-रु नगद तथा CCTV कैमरे की


DVR चोरी करके ले गया। जिसपर थाना SGM नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 


मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने 13 नवम्बर को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर 3 नम्बर मस्जिद चौक नेहरु कॉलोनी से आरोपी दिलीप (28) को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलीप कल्याणपुरी एसजीएम नगर फरीदाबाद का रहने वाला है। 

आरोपी ने कल्याणपुरी SGM में एक कमरा किराए पर ले रखा था जिससे एक जोड़ी पाजेब चांदी वजन 400 ग्राम, एक कमरबंद चांदी वजन 400 ग्राम व 125000 रुपए नगद बरामद कराए है। बाकी के पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए।  

आरोपी पर पूर्व में भी घरों में चोरी के 2 व NDPS Act का 1 मामला दर्ज है। आरोपी चोरी के मामले में 30 अक्टूबर को जमानत पर आया है और आते ही उपरोक्त चोरी को अंजाम दिया है। 

माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।  

No comments:

Post a Comment