Thursday, 13 July 2023

क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने लड़ाई झगड़े के मुकदमे में 9 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने लड़ाई झगड़े के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने ब

ताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सतपाल उर्फ बबलू है जो फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है। वर्ष 2014 में आरोपी के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ थाने में लड़ाई झगड़े की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। वर्ष 2015 में माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पियो घोषित किया गया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी जगह बदल बदल कर रहा था। डीसीपी क्राइम के आदेशानुसार भगोड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए अहम दिशा निर्देश दिए गए जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ थाने में पीओ का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अलग-अलग जगह पर रह रहा था परंतु पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment