HEADLINES


More

पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाएं : डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 16 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 16 सितंबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में माह अक्टूबर में आएगी। जिले में अभी तक 25228 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  लेने के लिए लाभार्थी को अपने ई-केवाईसी अपडेट करना जरूरी है। जिन भी किसान भाईयों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं है उनकी 15वीं किस्त का लाभ रुक जाएगा। जिले में अभी भी 5429 किसानों की ई-केवाईसी अभी तक लंबित है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 20 सितंबर से पहले ई-केवाईसी का कार्य गांव में सरपंचो की मदद से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

उपनिदेशक अनिल सहरावत ने बताया कि हमारे जिले में ई-केवाईसी के साथ-साथ लगभग 1473 किसानों के जमीन का सत्यापन अभी लंबित है। जिसकी वजह से इन किसानों को 14वीं किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। जिन किसानों की जमीन का सत्यापन योजना के अंतर्गत नहीं हो पाया है। उनसे अनुरोध है कि उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर अपनी जमीन का सत्यापन 15वीं किस्त डालने से पूर्व करा ले।


No comments :

Leave a Reply