Thursday, 13 July 2023

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

 भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की फरीदाबाद शाखा द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शाखा के प्रधान कपिल डुडेजा व रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल्स के प्रधान नीरज गोयल ने शुभारंभ किया। शिविर में 22 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद प्रोफेशनल्स के सहयोग से किया गय।


इस मौके पर रोटरी बैंक के उप प्रधान दीपक प्रसाद भी उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान के फायदे वहा आये लोगो को बताये। शाखा के प्रधान कपिल डुडेजा ने बताया 22 में से 15 रक्त दानवीर ऐसे थे जिन्होंने जीवन में पहली बार रक्त दान किया है। नीरज गोयल ने वहा उपस्थित लोगो को बताया की रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।  

शाखा के उपप्रधान विक्रम ग्रोवर ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। शाखा की कोषाध्यक्ष रेनू कथूरिया ने वहा आये सभी रक्तवीरो का धन्यवाद किय। इस अवसर पर मोनिका आनंद,अरविन्द गुप्ता, संजय सिंगला,अरुण गोयल, रंजना गुप्ता, जितेंदर चावला, चारु अरोरा, हितेश जैन, नीरज दीक्षित, वंशिका, पंकज , लक्षिता  व अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment