HEADLINES


More

हरियाणा में रोज 281 लोग करते बिजली चोरी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गर्मी का सीजन शुरू होते ही हरियाणा बिजली निगम ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हरियाणा में हर दिन 281 लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। एचपीयूएस विजिलेंस ने 1 जनवरी से 15 अप्रैल तक 29513 एफआईआर दर्ज की हैं और 67.95 करोड़ की रिकॉर्ड राजस्व वसूली की है।

अंबाला में 1539, करनाल में 1811, रोहतक में 3837, जींद में 3427, हिसार में 4861, रेवाड़ी में 6319, गुरुग्राम में 4148, फरीदाबाद में 3571 दर्ज की गईं। पानी चोरी की शिकायतें मिलने पर 105 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसमें करनाल में 4, जींद में 12, हिसार में 89 में शिकायत दर्ज हैं।

बिजली निगम विजिलेंस के निदेशक कुलदीप सिहाग ने बताया कि बिजली चोरी की रोकथाम करके हमने खरीदकर बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के साथ न्याय किया है। भविष्य में भी बिजली और पानी की चोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


No comments :

Leave a Reply