HEADLINES


More

'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' कार्यक्रम, दिल्ली में शुरू हुआ

Posted by : pramod goyal on : Monday 7 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नई दिल्ली: 

कोरोना रोधी टीके की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में टीकाकरण के लिए शुरू किए जा रहे है 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है. सीएम केजरीवाल के अनुसार अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी. 

बकौल मुख्यमंत्री, इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है. आज से दिल्ली  के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा. हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा.  उन्होंने बताया कि आज जिन 70 वार्ड में ये अभियान शुरू किया जा रहा है वहां के बूथ लेवल ऑफिसर(BLO) को आज ट्रेनिंग दी जा रही है. ये BLO अगले 2 दिन हर घर में जाकर पूछेंगे कि 45 साल से अधिक के लोग कौन है, क्या उन्हें वैक्सीन लग चुकी है अगर नहीं तो वो उन्हें वैक्सीन लगवाने का स्लॉट देकर आएंगे. 

No comments :

Leave a Reply