HEADLINES


More

स्वरोजगार के लिए विधवा को मिलेगा तीन लाख तक का ऋण : उपायुक्त यशपाल

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 June 2021 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से राज्य की विधवा महिलाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से लाख रुपये तक के बैंक ऋण के ऊपर ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा अनुदान के रूप में अदा की जाएगी। जिस की अधिकतम सीमा 50 हजार रुपये व लोन की अवधि वर्ष जो भी पहले होगी ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इन पैसों से महिला अपना खुद का गुजारा कर सकती है। उन्होंने बताया कि महिला की वार्षिक आय लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए महिला को मसाला यूनिटडोना बनाना, रेडीमेड गारमेंटब्यूटी पार्लर व ऑटो रिक्शा, परचून दुकान, कॉस्मेटिक दुकानबुटीकस्कूल यूनिफार्मबैग बनाना व अचार बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण लिया होना चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि आवेदन करने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय कमरा नंबर-609, छठी मंजिलहरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालयसैक्टर-12 में संपर्क किया जा सकता है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए 7015487239 पर जानकारी ली जा सकती है।


No comments :

Leave a Reply